समस्तीपुर जिला के मारवाड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा की घटना, एसबीआई शाखा के कर्मियों की तत्परता से लूट की कोशिश हुई नाकाम, स्थानीय पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार।
डीएनबी भारत डेस्क
इस वक्त बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां शहर के स्टेट बैंक शाखा में लूट पाट की घटना सामने आ रही है। लेकिन बैंककर्मी के सूझ बुझ से अपराधी पकड़े गए। इस घटना में एक महिला बैंक कर्मी के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की तत्परता से पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देनें वाले एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
घटना समस्तीपुर जिला के मारवाड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक बाजार शाखा की है। जहां बैंक खुलते ही दो अपराधी शाखा के अंदर घुस गए और चाकू की नोक पर एक महिला बैंक कर्मी को कब्जे में ले लिया। फिर उनसे कैश चेस्ट की चाभी देने का दबाव बनाने लगे लेकिन बैंक के ही कुछ कर्मी ने हिम्मत जुटाते हुए उसका विरोध किया। इस घटना में महिला बैंक कर्मी पर अपराधी चाकू से वार कर दिया। जिसमें वह घायल हो गई।
बावजूद बैंक कर्मियों ने विरोध जारी रखा। जिसकी वजह से लूट की कोशिश में असफल होने पर दोनों अपराधी बैंक से बाहर निकल कर भागने लगे। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे दो अपराधी में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीं घटनास्थल पर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी बैंक शाखा में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे है। समस्तीपुर में यह तीसरा मामला है जब बैंक कर्मियों के हिम्मत से लूट की कोशिश नाकाम हुई है। पहली घटना आईडीबीआई के मोहनपुर ब्रांच में हुई थी जब 6 की संख्या में आए अपराधियों को बैंक गार्ड और कर्मियों के विरोध के बाद भागना पड़ा था। दूसरी घटना विगत दिसम्बर महीने में हुई थी जब बाजार में ही इंडियन बैंक की शाखा में घुसे एक अपराधी ने बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर लूट की कोशिश की थी लेकिन उसे भी दबोच लिया गया था। और तीसरी घटना वर्तमान की है।
समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी