ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय हाजीपुर के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार चयन शिविर के उद्घाटन समारोह।
डीएनबी भारत डेस्क
समाज के लिए अग्रणी दूत है स्काउट एंड गाइड संस्था उक्त बातें ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय हाजीपुर के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार चयन शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला आयुक्त गाईड सह अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शालिनी जैन ने कही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज जो प्रवासीय पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया है इसमें बच्चे अपने प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे तथा स्काउट एण्ड गाइड के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज एवं देश का नाम रौशन करेंगे।
वहीं डीएमओ रेलवे अस्पताल सह जिला आयुक्त स्काउट डॉ कमल कुमार भगत को राज्य संगठन स्काउट नीरज चंद्र मिश्र ने स्कार्फ़ एवं बुके देकर स्वागत किया गया। तथा नए जिला आयुक्त स्काउट गढ़हरा बनाने पर राज्य मुख्यालय की ओर से बधाई दी। डॉ भगत ने कहा कि आज सामाजिक कार्य करने वालों की कमी होती जा रही है।
लेकिन सेना के बाद देश में स्काउट गाईड संस्था ही है जो समाज हित में हमेशा से कार्य करती आ रही है। शिविर का संचालन जिला सचिव जीवानन्द मिश्रा एवं स्वागत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट नीरज चंद्र मिश्र ने की। इस शिविर में स्काउट एण्ड रोवर की कुल संख्या 112 है। एवं इस शिविर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, धनवाद, सोनपुर,समस्तीपुर, गरहरा के स्काउट एवं रोवर इसमे भाग ले रहे है।
सहायक जिला आयक्ट कब डॉ प्रवीण कुमार के अलावे इसमें लीडर ऑफ कोर्स स्काउट अशोक कुमार सिन्हा, लीडर औफ कोर्स रोवर संतोष कुमार तिवारी के अलावे स्टाफ मेंबर में क्वाटर मास्टर मनीष कुमार, लीडर ट्रेनर नंद कुमार मेहता, स्टाफ मेंबर में अशोक कुमार सिंह, अपूर कुंवर, मनोज कुमार सिंह, विपिन कुमार पांडे, एफडी मुंडा, शशिकान्त, महेश दास, उदय शंकर, चंदन कुमार, विनोद ठाकुर के अलावे दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।