डीएनबी भारत डेस्क
राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा बेगूसराय मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा आरक्षण बचाओ,देश बचाओ,संविधान बचाओ को लेकर दिनांक 28 नवंबर 2024 को बेगूसराय समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर विशाल धरना बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा दिया जाएगा।
हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की प्रेरणा और हमारे युवा नेता(नेता प्रतिपक्ष) तेजस्वी प्रसाद के संघर्षशील नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल संविधान दिवस के इस पावन अवसर पर यह प्रण लेता है कि हम हर कीमत पर संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों की रक्षा करेंगे. हमने संविधान और उसमें वर्णित सरोकारों के लिए अत्यंत अल्प अवधि में बड़ी मंजिलें हासिल की है. देश में पहली बार तेजस्वी जी की पहल पर बिहार में जातिगत सर्वेक्षण का कार्य त्वरित गति से करवाया गया. इसके ठीक बाद सर्वेक्षण में जातियों की सामाजिक-आर्थिक अवस्थिति को देखते हुआ आरक्षण की सीमा बढाकर 65% किया गया.
और इनमें से किसी भी स्तम्भ पर हमला संविधान पर हमला है. राजद एक सघन जन संपर्क अभियान के माध्यम से इन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष की शुरुआत करेगा. ये देश सभी का है.जैसा नेता प्रतिपक्ष ने कहा है वस्त्र, भोजन और धर्म का फर्क हो सकता है लेकिन हम हमेशा एक थे और एक ही रहेंगे. अनेकता में एकता हमारी पहचान रही है. इस पहचान को ख़त्म करने का मंसूबा रखने वाले खुद ख़त्म हो जायेंगे. प्रेस को संबोधित करने वाले में महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो, महानगर प्रधान महासचिव अभिराम सिंह, मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामानंद यादव, राजद नेता मुखी भगत,व्यवसायिक प्रकोष्ठ महानगर जिला अध्यक्ष बूटन साह किसान सेल जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ महानगर जिला अध्यक्ष डॉक्टर सद्दाम हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव, अन्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पार्टी के नेता संबोधित किये।
डीएनबी भारत डेस्क