डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया मेंं कार्यरत रसोईया द्रोपति देवी की मौत की खबर सुनकर बच्चों, शिक्षकोंं व अन्य रसोईया में शोक की लहर दौड़ गई। एचएम अब्दुल्लाह की अध्यक्षता मेंं शोक सभा आयोजित कर मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजन को सांत्वना दी गई।
मालूम हो कि पांच दिसम्बर की रात हृदय गति रुक जाने से रसोईया द्रोपति देवी की मौत उसके घर पर हो गई थी। एचएम के नेतृत्व मेंं सभी शिक्षक व बच्चे मृतक के घर पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को सांत्वना दी। एचएम द्वारा अंतिम संस्कार के लिए राशि देकर मदद की गई। मालूम हो कि लगभग चार वर्ष पूर्व मृतका के पति चंदन पासवान की मौत भी सड़क हादसे मेंं हो गई थी।
अब मां की मौत के बाद तीन छोटे बच्चों के पालन-पोषण की जवाबदेही बूढ़ी दादी के कंधे पर आ गई है। मौके पर पर शिक्षक रकीबा शहनाज, नाफे कौनैन, सुरभि कुमारी, चांदनी प्रिया, संजय कुमार, भारती कुमारी, मनीष कुमार, आदर्श कुमार, नेहा सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट