बेगूसराय मे़ बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के तत्वधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय मे़ बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के द्वारा सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।।

प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक ने बताया है कि वन रैंक वन पेंशन में विसंगतियों के संबंध में आज धरना प्रदर्शन की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के परिवार को अधिकार मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। जिसके कारण आज पूर्व सैनिक संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक के परिवारों को भी को सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के टेबल संख्या 7 एवं 8 में विसंगतियों में सुधार msp मिलिट्री सर्विस में सभी रैंको के लिए एवं सम्मान कानू करें विधवा व वीरनारी पेंशन में बढ़ोतरी की जाए। विकलांगता पेंशन को सम्मान करें और रिजर्वेशन पेंशन में सुधार करना चाहिए इन सभी मांगों को लेकर आज पूर्व सैनिक संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट