भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने लांच किया था सहारा पोर्टल, अभीतक पोर्टल पर 18 लाख सहारा निवेशकों ने कराया है रजिस्ट्रेशन, प्रथम चरण में 112 लोगों को 10-10हजार की प्रथम किस्त नियमानुसार भेजी गई।
डीएनबी भारत डेस्क
सहारा निवेशकों का वर्षों का इंतजार हुआ खत्म। केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 112 लोगों के खाते में 10- 10 हजार रुपया की पहली किस्त ट्रांसफर की है। अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि क्लेम पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
सरकार निवेशकों को नियमावली के तहत किस्त के अनुसार 5000 करोड़ रुपया लौटा रही है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने 18 जुलाई को पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा था कि 1 करोड़ निवेशकों को पैसा लौटाया जाएगा। तब केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि आवेदन को 45 दिन के अंदर खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
जिसमें सरकार सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार मल्टीपर्पज़ को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में फंसे निवेशकों को पैसा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लौटा रही है। जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है। पोर्टल पर सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स के डिटेल्स हैं।
कैसे करें आवेदन
– निवेशक को सबसे पहले इस साइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर लॉगिन कर आवेदन करना होगा।
– निवेशक को जमाकर्ता पंजीकरण के विकल्प का चयन। करना होगा।
– अब आपसे आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर। मांगा जाएगा।
– एक ओटीपी आपके आधार से जुड़े मोबाइल नबंर पर आएगा। उसे ओटीवी वाली जगह भरें।
– रजिस्ट्रेशन प्रोससे पूरा करने के बाद जमाकर्ता लॉगिन वाले विकल्प पर जाएं।
– इसके बाद आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर और। मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करें और उसे भरें।
– मैं सहमत हूं पर क्लिक करें। ध्यान रहे है कि यहां बैंक डीटेल्स और जन्म तिथि आ जाएगा।
– अपनी रसीद के साथ क्लेव रिक्वेस्ट फॉर्म भर कर। सोसाइटी का डीटेल्स साझा करें।
– सही डीटेल्स भरने के बाद आपको पोर्टल से क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा। इस पर अपनी एक पासपोर्ट। साइज की फोटो लगाकर साइन कर लेटर को फिर अपलोड करना होगा।
– प्रोसेस पूरा होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।