बेगूसराय के सरकारी स्कूलों में सफाईकर्मी व रात्रि प्रहरियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के सरकारी स्कूलों में काम करने वाले सफाई कर्मी और रात्रि प्रहरियों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इनका मांग है कि सरकारी श्रम कानून के हिसाब से उन्हें न्यूनतम मजदूरी मिलनी चाहिए साथ ही साथ पिछले अगस्त महीने से बकाया उनके राशि का भुगतान अविलंब किया जाय।

बताते चले की बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पिछले सितंबर महीने मे एनजीओ के माध्यम से रात्रि प्रहरी और सफाई कर्मियों की न्युक्ति की गईं हाई स्कूल और मिडिल स्कूल मे की गईं। लगभग साल भर बाद भी कुछ कर्मियों को छोड़ कर एनजीओ के द्वारा इनलोगो का भुगतान नहीं किया गया है जिससे इनके सामने भुखमरी की स्थिति बनी हुई है।

जिससे नाराज सफाई कर्मी और रात्रि प्रहरी के द्वारा इसके पहले भी भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया गया था बावजूद इसके इनका भूगतान नही किया गया है। वही पुरे मामले मे शिक्षा विभाग मौन है। इनका कहना है की इन्हे श्रम कानून के तहत भुगतान और बकाया राशि का जल्द से जल्द भूगतान किया जाय।

डीएनबी भारत डेस्क