डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में अपने हर दिल अजीज बहू रेखा देवी का शव रविवार के अहले सुबह उनके मेघौल गांव स्थित घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों के चीख पुकार से वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया। बताते चलें कि मेघौल निवासी दिवाकर सिंह उर्फ करी सिंह के 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी की दर्दनाक मौत रविवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के आठवां ढ़ाला के पास एस एच55 पर सड़क हादसे में हो गई ।
मृताकाअपने पति के साथ बाइक द्वारा बेगूसराय के निजी क्लीनिक में प्रसव हेतु इलाज रत अपनी पुत्री से मिलने जा रही थी तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया जिससे रेखा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति दिवाकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। देर रात माननीय सांसद गिरिराज सिंह के हस्तक्षेप के पश्चात पोस्टमार्टम होने पर पुलिस ने शव को स्वजनोंको सौंप दिया।
रेखा अपने पीछे पति के अलावे 19 वर्षीय अविवाहित पुत्र मोहित कुमार तथा 18 वर्षीय विवाहित पुत्री काजू कुमारी, ससुर छन्नू सिंह एवं वृद्ध सास को छोड़ गई है ।मां के दर्दनाक मौत पर पुत्र मोहित और पुत्री काजू फ़फक कर रो रहे थे ।इस दृश्य को देखकर वहां का पाषाण हृदय भी अपने आंसू को रोक नहीं पा रहा था। ग्रामीणों की माने तो मृतक रेखा देवी काफी मिलनसार महिला थी ,जो न सिर्फ अपने पति ,सास ,ससुर-बरन आस परोस के लोगों के भी दिलों में वास करती थी। उसका असम यह में यूं इस दुनिया से चला जाना हर किसी को गमगीन किए हुए था ।
रेखा के असामयिक निधन पर मुखिया पुरुषोत्तम सिंह पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह जितेंद्र प्रसाद सिंह उमाशंकर सिंह गोविंद प्रसाद सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा ईश्वर से मृत आत्मा की शांति का कामना किया है। घटना के बाबत मुफस्सिल थाना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट