डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले में तेज रफ्तार वाहनों के चपेट में आने से अलग अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो चुके है। बताते चलें कि बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 28 पर कार्बन फैक्ट्री गोदाम के समीप शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में तीन लोग घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान बीहट नगर परिषद वार्ड संख्या 29 इब्राहिमपुर टोल निवासी रामाशीष सिंह का पुत्र शिवम् कुमार के रूप में की गय है, जिसे स्थानीय समाजसेवी विजय सिंह व राजू कुमार के द्वारा बरौनी थाना के प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार एवं एएसआई महेंद्र नाथ सिंह को सूचना देकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीएवी के शिक्षक व छात्र अपने मोटरसाइकिल से असुरारी जा रहे थे वही अनियंत्रित पिंकअप वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी जिससे शिक्षक समेत छात्र घायल हो गये। वही स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए बरौनी में भर्ती कराया। जहां पेट्रोल पंम्प प्रबंधक द्वारा इलाज कराया जा रहा है। वही बरौनी थाना की पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार की रिपोर्ट