डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 28 सड़क पर पावर ग्रिड चौराहा के समीप शुक्रवार की देर शाम में टोटो अज्ञात वाहन के चपेटे में आ गया। जिससे टोटो के परखच्चे उड़ गए और टोटो पर सवार टोटो चालक के अलावा एक 5 वर्ष का दुधमुंहा बच्चा भी टोटो पर सवार होकर बरौनी ब्लॉक चौक से तेघड़ा की तरफ़ जा रहा था तभी पावर ग्रिड चौराहा के आगे दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
टोटो पर सवार दोनों जख्मियों के बीच चाचा – भतीजे का रिश्ता था। जहां सड़क दुघर्टना में चाचा और भतीजे दोनों ही गम्भीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना पाते ही बरौनी थाना की 112 डायल एवं बरौनी थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहूंच दोनों जख्मियों को स्थानीय अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया। जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया।
वहीं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के स्वास्थ्य कर्मियों की तत्परता व गुणात्मक गुणवत्तापूर्ण कौशल के सहारे सीमित संसाधनों में भी आखिर सांस गिन रहे 5 वर्षीय दुधमुंहे बच्चे की जान बचाई जा सकी। नहीं तो बच्चे की जान बचाई नहीं जा सकती थी। यह कथन गम्भीर रूप से जख्मी हुए ललन महतों एवं उनके परिजनों का है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही डायल 112 एवं अपर थानाध्यक्ष बरौनी बालकृष्ण अत्रि, एएसआई जितेन्द्र कुमार, फुचू सुरेन्द्र टुडू , संध्या गस्ती दल सहित अन्य अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया तथा थोड़ी देर के लिए स्वतः लगे सड़क जाम को खुलवाया और स्थिति को नियंत्रित करने में सफल रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट