बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा – भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व एवं आला अधिकारियों की नजर बिहार के पूरी राजनीतिक घटनाक्रम पर बनी हुई है।

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बेगूसराय में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अभी तक ना तो लालू यादव या राजद की ओर से समर्थन वापस लिया गया है और ना ही नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है । भाजपा पूरे राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं जब सारी परिस्थितियां सामने आ जाएगी तब निर्णय लिया जाएगा कि नीतीश जी को समर्थन दिया जाए और समर्थन देने की वजह क्या होगी। फिलहाल भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व एवं आला अधिकारियों की नजर बिहार के पूरी राजनीतिक घटनाक्रम पर बनी हुई है।

वहीं उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक परिस्थितियां बदलती हैं और किसी सरकार में उथल-पुथल होती है तो इसका असर राजनीतिक पार्टियों एवं समाज पर भी निश्चित रूप से दिखाई देता है और बिहार में भी अभी फिलहाल वही स्थिति बनी हुई है। जहां तक तेजस्वी यादव के द्वारा दावे किए जा रहे हैं कि बिहार में जो नौकरियां दी गई है वह तेजस्वी यादव के प्रयासों का नतीजा है तो मैं उन्हें यह बता देना चाहता हूं कि नौकरी देने की सारी परियोजना एनडीए की सरकार में ही तय कर ली गई थी लेकिन उस वक्त स्थिति बदली और 2022 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई और यही वजह है कि तेजस्वी यादव नौकरी देने की क्रेडिट अपने ऊपर लेकर लोगों को भरमाने का प्रयास कर रहे हैं।

जबकि इन सारी नियुक्तियो का खाका भाजपा एवं नीतीश कुमार की सरकार में ही तय कर ली गई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर सभी की नजर बनी हुई है कल भी भाजपा विधायक दल की बैठक की गई थी और आज भी यह बैठक की जाएगी। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पटना आने वाले हैं परिस्थितियों सामने आने के बाद निर्णय लिए जाएंगे । वहीं पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने राम मंदिर पर दिए गए एक नेता के बयान पर कहा कि उन्हें अयोध्या जाकर प्रभु राम के दर्शन करने चाहिए जिससे उनके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे जहां तक अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बात है तो रामलाल को बनाने वाले मूर्तिकार ने भी कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगाई गई मूर्ति में विलक्षण परिवर्तन आया है जो राम लगा के चमत्कार को स्वत ही दर्शाता है ।

गौरतलब है कि इन राजनीतिक उथल-पुथल के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में है जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही है।

डीएनबी भारत डेस्क