डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। लूट के 6 घंटे बाद ही पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। साथ ही साथ एक अपराधी को हथियार एवं लूटे गए रुपया के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले गुलशन कुमार के रूप में की गई। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि 10 फरवरी को गढ़पुरा थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। लूटपाट की घटना के बाद पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत गढ़पुरा थाना पुलिस को दी थी।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होते ही बखरी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया घटना के 6 घंटे बाद ही अपराधी को हथियार एवं लूटी हुई एक हजार रुपये और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि यह गुलशन कुमार हाल के ही दिन में है जेल से छूटा है। और इसका उद्देश्य ही हथियार के बल पर लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह अपराधी पेशेवर अपराधी है लगातार राह चलते लोगों को हथियार दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देता है। इस अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल एक जिंदा कारतूस एक खोखा 1000 लूटी हुई रुपया और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)