बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में रिवर फ्रंट निर्माण कार्य आगामी मार्च 2024ई तक होगा पूरा — चैतन्य प्रसाद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है,एक साथ शिफ्ट बनाकर सभी कार्य को तीव्र गति से करें ,ताकि तय समय सीमा के भीतर काम पूरा हो सके।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद बुधवार को सिमरिया धाम में रिवर फ्रंट के तहत हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने सिमरिया धाम पहुंचे।इस दौरान उन्होंने सिमरिया गंगा नदी तट निर्माणाधीन सीढ़ी घाट, धर्मशाला, मुक्तिधाम एवं कल्पवास मेला क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का विधिवत निरीक्षण किया।

जिसके बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस कार्य को आगामी मार्च 2024 ई तक पूरा करना है।आप सभी इस काम को ससमय खत्म करें। उन्होंने बताया कि काम चल रहा है लेकिन काम में गति की आवश्यकता है। हालांकि सावन मेला एवं गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से निर्माण कार्य को लेकर जगह नहीं मिल पा रहा है।अब जगह मिलेगा।

सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि एक साथ शिफ्ट बनाकर सभी कार्य को तीव्र गति से करें ताकि तय समय सीमा के भीतर काम पूरा हो सके। साथ ही कार्य की गुणवत्ता का भी ख्याल रखें। विदित हो कि जल संसाधन विभाग के द्वारा जे के इंटरप्राइजेज मालदह के द्वारा सिमरिया धाम में विगत 11  जून से सीढ़ी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निरिक्षी समस्तीपुर नंद कुमार झा ने बताया कि आगामी कार्तिक मास में सिमरिया धाम में लगने वाले राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र के विकास को लेकर तीव्र गति से काम चल रहा है।

ताकि कल्पवासियों को कोई परेशानी नहीं हो और मेला क्षेत्र में पानी नहीं आए।उस दिशा में काम किया जा रहा है। कल्पवास मेला क्षेत्र में तीन फीट मिट्टी भराई कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। कल्पवास मेला क्षेत्र में मिट्टी भराई के चारों तरफ 2 प्वाइंट 3 मीटर आरसीसी ढलाई करके मिट्टी कटिंग को रोकने हेतु कार्य शुरू किए जायेंगे।

साथ ही वहां पर सीढ़ी निर्माण, पेयजल, शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था, पौधारोपण की जाएगी। इधर धर्मशाला निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि एन एच 31 सड़क से सिमरिया घाट तक साठ फीट चौड़ी सड़क निर्माण कार्य को लेकर नक्शा बनाया गया है और आगे का कार्य तेज किया जाएगा।

इस अवसर जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, सदर डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, राजस्व प्रभारी शशि कुमार, ओएसडी अनीस कुमार, सीओ बरौनी सुजीत सुमन, अधीक्षण अभियंता खगड़िया अख्तर जमील, अधीक्षण अभियंता मॉनिटरिंग दिलिप कुमार,  कार्यपालक अभियंता मुख्यालय मॉनिटरिंग अभिषेक,  कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर कुमार सिंह , सिमरिया घाट संवेदक दिलिप कुमार, दीपक कुमार, सुधीर कुमार, सुशील झा सहित अन्य पदाधिकारी एवं गोताखोर अनिल कुमार, भरत, जाटो, शत्रुघ्न व अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट