डीएनबी भारत डेस्क
लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में एसपी पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 10 जनवरी बुधवार की सुबह सूचना मिली कि एक अज्ञात युवती की हत्या विद्यापीठ चौक से सलोनाचक जाने वाली खदीया सड़क पर कर दी गई है। उक्त शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण कराते हुए पुलिस बयान पर अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध लखीसराय थाना कांड संख्या -22/2023 धारा 302 भादवि एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त सूचना के आलोक में सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार के नेतृत्व में टाउन थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, बडहिया थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तथा पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत रंजन, रंजन कुमार, राहुल कुमार एवं तकनीकी शाखा की एक टीम गठित की गई। तत्पश्चात बबीता देवी तथा उसके पति गणेश वर्मा सलोनाचक द्वारा अपनी पुत्री तनु कुमारी के रूप में उक्त शव का पहचान करते हुए स्वलिखित आवेदन दिया। जिसके बाद प्राप्त आवेदन तकनीकी विश्लेषण सौरभ कुमार से पूछताछ एवं सौरभ कुमार के ममेरा भाई तथा मौसेरा भाई (दोनों विधि विरुद्ध किशोर) का अपराध स्वीकारोक्ति बयान, जब्ती सूची, परिस्थिति जन्य साक्ष्य तथा गुप्त सूचना के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि मृतिका तनु कुमारी की दोस्ती चानन थाना क्षेत्र के बंसीपुर ग्राम निवासी पप्पू मंडल के पुत्र सौरभ कुमार से पिछले करीब 2 वर्षों से था। उसने पूर्व से शादीशुदा मृतिका तनु कुमारी को झूठा शादी का वादा कर अवैध संबंध स्थापित किया हुआ था।
मृतका तनु कुमारी द्वारा सौरभ कुमार पर शादी करने का दबाव दिया जा रहा था परंतु सौरभ कुमार शादीशुदा तनु कुमारी से शादी न कर अपना उससे पीछा छुड़ाना चाह रहा था। इसी क्रम में मृतिका तनु कुमारी से करीब 2 माह पूर्व जब सौरव का मौसेरा भाई ने सौरभ कुमार से पीछा छुड़ाने के लिए विद्यापीठ चौक के पास समझा रहे थे तो मृतिका तनु कुमारी ने सौरभ कुमार के मौसेरा भाई को चप्पल से मारपीट व गाली गलौज किया था। इसी प्रतिशोध को लेकर सौरभ कुमार का मौसेरा भाई इस घटना में शामिल हो गए।
उसी दौरान सौरभ कुमार सोची समझी साजिश के तहत सौरभ कुमार अपने एक मौसेरा भाई एवं ममेरा भाई (दोनों विधि विरुद्ध किशोर) सौरव कुमार के मौसेरा भाई के बचपन के जिगरी दोस्त पिपरिया थाना क्षेत्र के लाल दियारा ग्राम निवासी रामानंद सिंह के पुत्र राजू कुमार के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र के तहत गोली मारकर व गला दबाकर युवती की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में लाल दियारा ग्राम निवासी पिंटू कुमार के घर से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.65 एमएम का चार जिंदा गोली बरामद हुआ। जिस के संबंध में पिपरिया थाना कांड संख्या03/23 दिनांक 12/0 1/23 धारा -25(1- बी) ए 26/35 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज हुआ इसी प्रकार घटनास्थल पर सअनि दिलीप कुमार सिंह के द्वारा मेटलडिटेकटर के सहयोग से एक 7.65 एमएम का जिंदा गोली एवं एक मिसफायर गोली बरामद हुआ।
मृतिका तनु कुमारी का मोबाइल का टूटा हिस्सा व सिम विक्की के घर के कमरे से बरामद किया गया। उक्त घटना में संलिप्त सौरभ कुमार तथा सौरभ कुमार का मौसेरा भाई, सौरभ कुमार का ममेरा भाई तथा राजू कुमार की गिरफ्तारी कर ली गई है। शेष बचे एक अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है।
लखीसराय से सरफराज आलम