डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया गया है। बिहार के भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता को शिक्षा मंत्री बनाया गया है तो वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को गन्ना उद्योग विभाग मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही ललित कुमार यादव को भूमि सुधार विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का मंत्री बनाया गया है।
उक्त मामले में राज्यपाल सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है। विदित हो कि विगत कुछ दिनों से शिक्षा मंत्री रहते हुए चंद्रशेखर के बयानों पर कई बार बिहार में राजनीतिक उफान मची, इसके साथ ही शिक्षा विभाग के एसीएस की भी अपने विभाग के मंत्री के साथ अनबन चल रही थी। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक की जिद पर सीएम ने इस फैसले को अंजाम दिया है।