बीरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 

डीएनबी भारत डेस्क

बीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत समेत प्रखंड, थाना, पीएचसी सहित सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, जनवितरण प्रणाली के दुकानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, गैस एजेंसी में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। नौला पंचायत भवन में मुखिया रिचा देवी, डीह पंचायत भवन में मुखिया राजीव कुमार सिंह, मुजफ्फरा मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक राम विनय पासवान, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में प्रधानाध्यापक शंकर महतो, पर्रा पंचायत भवन में मुखिया असजद, वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में मुखिया त्रिपुरारी सिंह उर्फ भेंटरु, जगदर में समाजिक कार्यकर्ता पुजा कुमारी, स्वामी विवेकानंद कोचिंग संस्थान जगदर में डायरेक्ट प्रमोद कुमार, वीरपुर पूर्वी पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, जीएम फार्मेसी कॉलेज बहरबन्नी में उपेन्द्र सिंह, वीरपुर पूर्वी पंचायत में मुखिया पुनम देवी के द्वारा झण्डोतोलन किया गया।

26 JanuaryBegusaraibiharBihar newsDNBDNB Bharatrepublic day
Comments (0)
Add Comment