डीएनबी भारत डेस्क
बगैर क्रम तोड़े नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और अनुशासन में रहकर यदि हम किसी की तैयारी करते हैं तो लक्ष्य की गारंटी है। उक्त बातें जमुई के न्यायाधीश आनंद सिंह ने रविवार को प्रखंड के एक विद्यालय में पूर्ववर्ती, वर्तमान व शिक्षाविद संवाद को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यहां के बच्चे विलक्षण प्रतिभा के धनी है एवं अपनी ऊंचाई प्राप्त करने का सपना संजोए हैं।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए भारतीय राजस्व सेवा के नमिता शर्मा ने कहा प्रतियोगिता परीक्षाओं को ट्रैक करने के लिए मनोबल को ऊंचा रखना हमजोली प्रतिभागियों के बीच चर्चा करना, कड़ी मेहनत और लगातार मेहनत आवश्यक है तभी आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। परिचर्चा में उच्च विद्यालय रोसड़ा के प्राचार्य प्रेमचन्द्र मिश्रा, शिक्षाविद नवीन कुमार सिंह, विद्यालय की अध्यक्ष मंजू सनगाही ने भी भाग लिया तथा बच्चो को प्रेरित किया।
इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्र सौरभ कुमार, कृष्णा कुमार, आदित्य कुमार, चंदन कुमार, प्रिंस कुमार, मनिषेक कुमार, राहुल कुमार एवं वर्तमान छात्रों में निसु, इबदूर रहमान, नाजिया, तलहत एवं वंदना सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने आगंतुक छात्र से उनके सफल होने का ट्रिप्स और अपनी जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को पूछा जिसका अतिथियों ने बखूबी जबाब देते हुए छात्र छात्राओं को मोटिवेट किया। बच्चो ने विद्यालय के निदेशक एस के सिंह को आर्दश बताया। आगत अतिथियों का स्वागत चेयर पर्सन मंजू सनगही और धन्यवाद ज्ञापन एस के सिंह ने किया।
खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश गौतम