बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बिहार के राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने ईमेल के माध्यम से राजभवन को उड़ाने की धमकी दी। धमकी मंगलवार को राजभवन के आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुआ।
ईमेल मिलने के बाद पटना पुलिस की विशेष शाखा ने जांच की तो कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने धमकी को महज अफवाह माना है फिर भी सतर्कता बरतते हुए जांच अभियान तेज कर दी है साथ ही राजभवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। मामले में पटना के साइबर थाना में मामला दर्ज आकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।