बेगूसराय में पशुओं में तेजी से फैल रहा डकरा रोग, कई पशुओं की मौत

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत दुलारपुर दियारा में इन दिनों पशुओं में डकरा रोग तेजी से फैल रहा है। इस रोग की चपेट में आकर दर्जनों पशु बीमार हैं वहीं कई पशुओं की मौत हो चुकी है। पशुपालक किसान हरिशंकर सिंह, बसंत सिंह आदि ने बताया कि रोग के कारण कई पशुओं की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों पशु बीमार हैं।

लोगों ने बताया कि रोगग्रस्त कई पशुओं का पूर्व में टीकाकरण भी हो चुका है इसके बावजूद पशु इस रोग की चपेट में आ गये। दुलारपुर निवासी किसान अशोक सिंह, टुनटुन सिंह, राजीव सिंह आदि किसानों की भैंस डकरा रोग से ग्रसित है। किसानों ने बताया कि अब तक सरकारी विभाग की ओर से इस रोग की रोकथाम के लिये कोई कदम नहीं उठाये गये हैं। इस रोग के बढ़ते प्रसार से किसानों में चिंता व्याप्त है।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

animalsBegusaraibiharBihar newsdiseaseDNBDNB Bharat
Comments (0)
Add Comment