डीएनबी भारत डेस्क
बिहार की हॉट सीटों में रामगढ़ विधासभा हमेशा रहा है इस बार उपचुनाव में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे और बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह के छोटे भाई को राजद ने प्रत्यासी के तौर पर मैदान में उतारा है
प्रशांत किशोर के पास कोई लीडर कोई वर्कर नहीं है भाड़े के लोगों को लेकर घूम रहे है उस पार्टी से हमारी क्या लड़ाई होगी।
पिछले 20 वर्षों से जो शासन काल है खासकर रामगढ़ और कैमूर के संदर्भ में तो लगता है की पटना का खजाना का मुंह बंद हो गया है,सारी विकाश से संबंधित जो बड़े बड़े योजनाएं हैं वो दक्षिण बिहार में तो बिल्कुल नगण्य है वो सिर्फ राजगीर और नालंदा के इर्द गिर्द ही घूमेगा
तेजस्वी जी जब मुख्यमंत्री बनेंगे तो खजाना का फाटक खुलेगा और हमारी हिस्सेदारी हमे मिलेगी मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थय और कृषि मेरा मुद्दा होगा। अगर पिछले चुनाव की बात करें बीएसपी हमारे सामने रही है लेकिन अन्य चुनाव में बीजेपी से आमने सामने लड़ाई है।
कैमूर संवाददाता देव ब्रत तिवारी की रिपोर्ट