राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वी जयंती के अवसर पर बिहार के राज्यपाल पहुंचे रामधारी सिंह दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया

दिनकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वी जयंती आज बेगूसराय में धूमधाम से मनाई जा रही है। राष्ट्रकवि की जयंती के अवसर पर बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी बेगूसराय पहुंचे हैं । साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी जीरो माइल स्थित एवं रामधारी सिंह दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया में अवस्थित दिनकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की है।

इस मौके पर जिले में कई जगहों पर जिला प्रशासन की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है । साथ ही साथ साहित्यिक नाट्य का भी मंचन किया जाएगा ।

बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने कहा की बेगूसराय सहित बिहार के लिए यह गर्व की बात है की राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती आज हम लोग धूमधाम से मना रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्य रचनाओं एवं उनके बताए गए रास्तों का अनुकरण कर समाज को सुदृढ़ बनाया जा सकता है।  तथा लोग जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट