रक्त दान महादान से भी ऊपर है,रक्त दान दाता व्यक्ति की महत्ता उससे भी अधिक होता है-डॉ संतोष कुमार झा

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

रक्त दान महादान से भी ऊपर है। रक्त दान दाता व्यक्ति की महत्ता उससे भी अधिक होता है। उक्त बातें मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से संदेश देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने व्यक्त किया। शिविर में सदर अस्पताल बेगूसराय के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन बिनोद कुमार, रितेश कुमार, कार्यपालक सहायक मो आसिफ, चालक मनोज कुमार शामिल थे।

शिविर का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक बरौनी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। रक्त दान देने वालों में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन धर्मवीर कुमार, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन मनीष कुमार, नियमित टीकाकरण कुरियर दिवाकर राय, राजेन्द्र कुमार राय, लक्ष्मी साह, राजेन्द्र साह, मो हसन, मो सहंशाह, एक्स-रे टेक्निशियन सुरेन्द्र कुमार, कार्यपालक सहायक मो अमीन, मुकुल कुमार, संजय कुमार, राजन कुमार सहित अन्य शामिल हुए।

वहीं रक्त दान कर रहे धर्मवीर कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि रक्त की उपलब्धता की महत्ता खासकर तब हमें पता चलता है जब स्वजन एवं अन्य किसी हादसे की शिकार हो जाते हैं और उस समय उस व्यक्ति में जान फूंकने के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने इस संबंध में आगे बताया कि उस समय में घबराना नहीं पड़े ससमय ब्लड बैंक से सुविधाजनक स्थिति में ब्लड उपलब्ध हो जाता है। तब अपने द्वारा किए गए रक्त दान की असली मायने हमें समझ में आ जाता है। इसलिए समय-समय पर हमें रक्त दान करते रहना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि हमारे जांबाज़ अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन ने डेढ़ दर्जन से अधिक समय रक्त दान कर इतने लोगों को जान बचाने में सहायक बने हैं। हमें इनसे भी प्रेरणा लेना चाहिए। मौके पर डा विदिशा विक्रम, बीएमसी युनिसेफ सुधीर कुमार लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार, लेखापाल लालमोहन, एएनएम संगीता कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी जयंती कुमारी ,धर्मेन्द्र कुमार, कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, सीसीएच विभाषचन्द्र, नितिन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

वहीं इससे पहले टीम द्वारा सीआरपीएफ कैंप बरौनी में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। आयोजित रक्त दान शिविर का मॉनिटरिंग सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार सिंह एवं जिला ब्लड बैंक प्रभारी डा पूनम कुमारी स्वयं कर रहीं थीं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट