नालंदा में छेड़खानी के दौरान लड़की की मौत मामले में बोले राजू दानवीर…

 

डीएनबी भारत डेस्क 

जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज हिलसा के भटबीघा गांव में हुए छेड़खानी के दौरान लड़की मौत के मामले पर प्रशासन द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे को अनावश्यक बताया और कहा कि इस घटना में सैकड़ों ग्रामीणों पर मुकदमा करना सही नहीं है। इसलिए हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि निर्दोष लोगों के ऊपर से मुकदमा वापस लिया जाए और दोषियों को ही सिर्फ सजा मिले। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना बेहद शर्मनाक है और इससे बचने के लिए प्रशासन को कड़ा से कड़ा कदम भी उठाना चाहिए लेकिन जो लोग निर्दोष हैं उन पर मुकदमा करना उचित कहीं से भी नहीं है।

दानवीर ने उक्त बातें आज भटबीघा गांव में मृतक के पिता अरुण यादव से मुलाकात के बाद कही, जिनकी बेटी के साथ बीते दिनों कुछ मनचले ने छेड़खानी के प्रयास के तहत दुपट्टा खींच लिया था, जिससे सड़क पर गिरकर उसकी मौत हो गई थी। दानवीर ने अरुण यादव को ढांढस बढ़ाया और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। ऐसी घटनाएं प्रशासनिक विफलता और उदासीनता के वजह से होती है। अगर लोगों में शासन-प्रशासन का खौफ होता तो अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देने की सोच भी नहीं सकते थे।

नालंदा से ऋषिकेश