नालंदा में मृत उप सरपंच पति के परिजनों से मिले जाप नेता राजू दानवीर, कहा…

 

डीएनबी भारत डेस्क

जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज हिलसा विधानसभा अंतर्गत कोरामा पंचायत के उपसरपंच पति ललित यादव हत्याकांड में एसआईटी जांच की मांग की है। दानवीर ने कहा कि सूबे में लगातार मुखिया, सरपंच, उपसरपंच समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की अनवरत हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है।

https://youtu.be/BEj_QUELfj8/

उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता की वजह से प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधियों का कत्लेआम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका नतीजा है कि कोरामा पंचायत के सरपंच पति ललित यादव की हत्या बेखौफ अपराधियों ने उस वक्त कर दी, जब वे अपने घर को लौट रहे थे। वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन का बैरंग हाथ खाली है।

https://youtu.be/BEj_QUELfj8/

राजू दानवीर ने उक्त बातें उनके परिजनों से मुलाकात के बाद कहीं। वहीं दानवीर ने उनके परिवार की कमजोर आर्थिक हालत को देखते हुए 20 हजार रूप की मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिया। दानवीर ने कहा कि जब से पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं, पंचायत प्रतिनिधियों पर लगातार जानलेवा हमले प्रदेश भर में जारी है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यह सवाल है।

https://youtu.be/BEj_QUELfj8/

उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों की हत्या पर हमारी पार्टी मुखर रही है और शुरू से ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए संघर्ष जारी है। दानवीर ने कहा कि आज हमने उप सरपंच पति ललित यादव के परिजनों से भी मुलाकात की है और घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद हम जिले के एसपी से मामले में अपने स्तर से हस्तक्षेप की मांग करते हैं।

नालंदा से ऋषिकेश

https://youtu.be/BEj_QUELfj8/

biharDNBDNB BharatNalandapoliticalpoliticsRaju danveer
Comments (0)
Add Comment