नालंदा में रामनवमी जुलूस की वारदात के बाद शहर में राजनीतिक दलों का दौरा हुआ शुरू,सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी जगह पर सुरक्षा बढ़ाई गई

जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार शरीफ में रामनवमी जुलूस की वारदात के बाद शहर में अमन कायम हो गया। मगर अभी भी कई इलाकों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। खासकर नेताओं के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ताकि किसी प्रकार की सियासत से इस वारदात को दूर रखी जाए।

सीमा सुरक्षा बल के जवान बिहार पुलिस क्या जब हम पूरे शहर में गश्त लगा रहे हैं । दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है।हालांकि प्रशासन के द्वारा 8 अप्रैल तक सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बाधित कर दी गई है इलाके में धारा 144 को भी सख्ती से लागू करवाया जा रहा है। गुरुवार को कुल 19 लोगों को एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया गया।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा