सीता यादव एवं पूजा झा रुचि सहित कई भोजपुरी कलाकार के गीतों पर झुम उठे सिमरिया धाम में श्रद्धालु।
डीएनबी भारत डेस्क
सासु रोज़ गारी देवे गोतनयो उलहलनियां है अरे गोदिया में दे देय मैया हमरा ललनमा है प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका सीता यादव के गीत पर रविवार की देर शाम में राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम स्थित अखिल भारतीय चतुर्भुजी खालसा के संत महंत श्री विषणुदेवाचार्य जी महाराज उर्फ मौनी बाबा के सानिध्य में पहुंचे हजारों की संख्या आए श्रद्धालु झुम उठे। गायन के दौरान दर्शक दीर्घा पहुंची गायिका को सैकड़ों की तादाद में लोग खुश होकर हजारों हजार की इनाम बख्शीस देने लगे। यह मनोरम दृश्यों को देखकर मंच के बाएं तरफ़ ब्यास पर आसीन संत महंत श्री विषणुदेवाचार्य जी महाराज उर्फ मौनी बाबा, मिथलेश दास उर्फ बौवा हनुमान जी महाराज, संत महंत श्याम सुन्दर दास, गोपाल दास सहित कई अन्य संत महात्माओं, वैष्णवों ने जिह्वा पर सदैव मां महासरस्वती विराजमान रहें तो यशस्वी भवः, तो कोई चिरंजीवी होने , आयुष्मान भवः और कोई शांति सहित सुखद व स्वस्थ्य, दृघायु जीवन का आशीर्वाद दिया।
उन्होंने दुसरी गीत गाने से पहले हृदय की बातों को रखते हुए कहा कि जब हम बचपन में माता-पिता के साथ गंगा सेवन करने आते थे तो हमें मन में एक अच्छे इंसान व कलाकार बनने तथा गंगा की इस पावन तट पर गीतों से संत सेवा करने का सपना जगा था। जो कि आज़ मौनी बाबा के सानिध्य में साकार होते देख रहें हैं। इस क्षण की आकुलता अविस्मरणीय रहेगा हमारे जीवन में।
वहीं इससे पूर्व भोजपुरी गायिका पूजा झा रूचि ने अपने गीत किय रे विसरै छी मैया, सब दिन हम पुजै छी किये ना तकै छी, बेर-बेर चरण परेय छी किये ना तकै छी है मैया किये ना तकै छी गीतों से महफ़िल सजाया और दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं इसके बाद झून झून चौधरी, रामबाबू झा, रोहित चौधरी आदि भोजपुरी कलाकारों ने गीत व भजन के माध्यम से संत सेवा किया एवं श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से विभोर कर दिया।
मौके पर मास्टर राज़ कुमार झा और नाल बादक भगवान बाबू झा के साथ हजारों की संख्या में कल्पवास मेला में आये श्रद्धालु गंगा महाआरती में शामिल हुए सज्जन बृंद ने गंगा नदी तट पर आयोजित राजकीय कल्पवास मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर