राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में नालन्दा जिला जनता दल यूनाइटेड की एक दिवसीय संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया गया मूलमंत्र

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड की एक दिवस के संगठनात्मक बैठक हुई। जिसमें नालंदा जिला के सभी सांसद विधायक एमएलसी जेडीयू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया गया।

आगामी 2025 विधानसभा चुनाव से पहले ही जदयू ने बिहार में 225 सीट जीतने का दावा किया। वही इस संगठनात्मक बैठक के दौरान प्रशांत किशोर के बढ़ते कुनबे का डर बैठक के दौरान जदयू नेताओं के ऊपर भी दिखा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं को प्रशांत किशोर की पार्टी से सचेत रहने की नसीहत भी दी। बैठक के दौरान प्रशांत किशोर का मुद्दा भी हावी रहा।

वही प्रशांत किशोर के तीन S के सवाल पर जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशांत किशोर का सच हो सकता है स्मार्ट मीटर और शराबबंदी कानून खराब है। प्रशांत किशोर का थ्री एस के बारे में जो सच है। थ्री एस का जमाना अब खत्म हो गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नीतीश कुमार फिर से 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क