सिक्स लेन सड़क पुल, राजेन्द्र पुल, चकिया एवं बीहट फ्लाईओवर का डीएम ने किया निरीक्षण
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला बेगूसराय के विकास कार्य को गति प्रदान करने को लेकर लगातार प्रत्यनशील है। शनिवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने सिमरिया गंगा नदी में निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क पुल, राजेन्द्र पुल, चकिया थर्मल रेलवे फाटक के पास बनाए जा रहे फ्लाईओवर, बीहट के पास रेलवे क्रासिंग पर नवनिर्मित फ्लाईओवर का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक कुमार , सदर एसडीओ राजीव कुमार, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, ओएसडी किशन कुमार, सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन,सदर डीएसपी सुबोध कुमार, बरौनी सीओ सूरज कान्त, नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, एनएचआई टैक्निकल मनैजर बी एन सिंह, जीएम वेलस्पन रजनीश कुमार, सिनियर प्रोजेक्ट मैनेजर एसपी सिंगला रविशंकर, क्वालिटी इंजीनियर सुमीत कुमार सिंह , डीपीएम डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार गौरव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
वहीं इस दौरान डीएम ने सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण कार्य के निरीक्षण दौरान पुल पर पहुंचे।पुल पर अंतिम चरण में किए जा रहे सिगमेंट कार्य सहित पुल के डिवाइडर, काली करण कार्य, हथिदह की ओर बचे काम को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।जो आगामी मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। सिक्स लेन सड़क पुल से डीएम ने कल्पवास मेला क्षेत्र के विकास, मेला क्षेत्र के पास और गंगा नदी के किनारे और आगे बचें भूमि का फोटो लेकर विकास कार्य हेतु प्रोग्राम बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा नवनिर्मित सीढ़ी घाट की तरफ भी विकास कार्य करने और खाली जमीन और जर्जर मकान को तोड़कर विकास कार्य किया जाएगा।
इसके बाद डीएम राजेन्द्र पुल पर चल रहे मरम्मती और ढलाई कार्य का निरीक्षण करते हुए मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया।छठ पूजा के बाद राजेन्द्र पुल पर ढलाई कार्य करने का निर्देश दिया।इसी दौरान पुल पर से पुल के पश्चिम राम घाट वाले समतल भूमि पर रिवर फ्रंट और पार्क सहित अन्य विकास कार्य के निर्माण हेतु प्रोपोजल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा पर्यटन विभाग द्वारा सिमरिया धाम का समुचित विकास किया जाएगा। विकास कार्य की संभावना की तलाश करके विभाग को रिपोर्ट भेजा जाएगा।
इसके बाद डीएम चकिया थर्मल रेलवे केबिन के पास रुक कर निर्माणाधीन फ्लाईओवर निर्माण कार्य, बीहट रेलवे केबिन के पास रुक कर एनएचएआई एवं पूंज लायड के पदाधिकारी से निर्माण कार्य का जायजा लिया। एनएचआई के अधिकारियों को कहा कि अतिशीघ्र फ्लाईओवर निर्माण कार्य पूरा कर परिचालन आरंभ किया जाए। मार्च तक का समय दिया एनएचआई के अधिकारियों ने। उन्होंने कहा हमें काम चालू दिखनी चाहिए।जो भी समस्या है वो बताए। रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे लाइन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।उसके लिए पश्चिम दिशा में व्यवस्था होगी। सर्विस लेन केबिन के पास यू टर्न बनाकर बंद कर दिया जाएगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट