इस्लामपुर प्रखंड का मामला
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के इस्लामपुर से राजद विधायक राकेश रौशन ने इस्लामपुर प्रखंड के सांख्यिकी पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी पदाधिकारी अरुण कुमार पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में 2,000 रुपये की अवैध वसूली का आरोप है।
उन्होंने 24 अगस्त को जनता दरबार में इस मामले की शिकायत मिलने के बाद व्यक्तिगत रूप से इसकी जांच की और रजिस्टर को अपने कब्जे में लेकर डीएम को सत्यापन के लिए भेजने की बात कही। इसके बाद, सांख्यिकी पदाधिकारी ने राजद एमएलए के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन पर और उनके साथियों पर हाथापाई, गाली-गलौज और 10,000 रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया।
डीएनबी भारत डेस्क