समस्तीपुर: जिला राजद कार्यालय पर आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की ” जयंती –समारोह पूर्वक मनाई गई

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की ” जयंती -समारोह ” बेहद हर्ष व उल्लास के साथ आयोजित की गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, संचालन प्रधान महासचिव विपीन सहनी तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा ने की l

जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि देश को गुलामी से मुक़्त कर आज़ादी दिलाने में गांधीजी ने अपने जीवन का एक-एक क्षण व शरीर का एक—एक कण भारत को समर्पित कर दिया l उनका संपूर्ण जीवन अनुकरणीय व प्रेरणादायक है l सविनय अवज्ञा आंदोलन , असहयोग आंदोलन , भारत छोड़ो आंदोलन, सादगी , सत्य, अहिंसा, सामाजिक सद्भाव व राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए युगों-युगों तक गांधीजी सदैव याद किये जाते रहेंगे l

पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी जी को उनके विकास रूपी विचारों और आदर्शों के लिए जाना जाता है l उन्होंने अहिंसा के पथ पर चलकर पूरी दुनिया को बता दिया कि कैसे सिर्फ बिना किसी हिंसा के कोई भी लड़ाई लड़ी और जीती जा सकती है l

जयंती समारोह को पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, प्रधान महासचिव विपीन सहनी, वरीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, राजद उपाध्यक्ष ललन यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, प्रखंड अध्यक्ष रामस्वार्थ यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत निराला, प्रवक्ता संजय नायक, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, जिला महासचिव राकेश कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी, जिला महासचिव सुंदेश्वर राय, राजद नेता विजय कुशवाहा,  कोषाध्यक्ष विश्वनाथ राम, जिला राजद नेता जयशंकर राय, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुधन यादव, कार्यालय सचिव रोशन यादव, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo नसीम अब्दुल्लाह, राजद नेता मोo शाहनवाज हसीब, मोo शोएब, पलटन सिंह, सुबोध यादव,  करण भास्कर उर्फ कक्कू, अरविंद राय, श्रवण यादव, सुनील सहनी, सौरभ कुमार आदि मौजूद थेl

 

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट