बेगूसराय रेल पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

शराबी की पहचान खगरिया के रहने वाले इरफान खान के रूप में की गई है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू है लेकिन आए दिन ऐसी तस्वीर सामने आ जाते हैं जो यह बताने के लिए काफी है की शराबियों पर इस कानून का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

ताजा मामला बेगूसराय रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है जहां बीते शाम रेल पुलिस के जवानों ने एक शराबी को नशे की हालत में पकड़ा और जब उसे सदर अस्पताल लाया गया तो उक्त शराबी ने जमकर हंगामा भी किया और पुलिस वालों से ही उलझता रहा। शराबी की पहचान खगरिया के रहने वाले इरफान खान के रूप में की गई है ।

पुलिस के जवानों ने बताया कि नई दिल्ली सहरसा वैशाली एक्सप्रेस जिस वक्त पहुंची उसी वक्त शराबी को रेलवे स्टेशन पर देखा गया। तत्पश्चात उसे रेल पुलिस के जवानों ने हिरासत में ले लिया लेकिन जैसे ही उसे लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तो शराबी युवक के द्वारा पुलिस वालों से ही बाद विवाद किया गया।

इस क्रम में जब मीडिया कर्मियों ने भी शराबी की विजुअल बनाने की कोशिश की तो कई बार शराबी इरफान खान ने मीडिया कर्मी का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। फिलहाल इरफान खान की जांच पड़ताल के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।

डीएनबी भारत डेस्क