डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बरौनी रेल थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 दिन के भीतर महिला से छिनतई की घटना का उद्भेदन किया है साथ ही साथ दो अपराधी मणिकांत पासवान एवं नवीन पासवान को छिनतई की गई सामान के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल 4 नवंबर को गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस जब दनौली फुलवरिया स्टेशन के समीप पहुंची तो उक्त अपराधियों के द्वारा गुवाहाटी की रहने वाली महिला कांति देवी का हैंडबैग छीन लिया गया और जब वह भाग रहे थे तो उक्त महिला ने दोनों आरोपियों का पीछा किया और इसी क्रम में वह ट्रेन से गिर गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलने के बाद कटिहार रेंज के डीआईजी के निर्देशन में उक्त मामले का अनुसंधान शुरू किया गया और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान हुई। गिरफ्त में आए अपराधी मणिकांत पासवान एवं नवीन पासवान दोनों बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक के रहने वाले हैं तथा इनका आपराधिक इतिहास रहा है और बरौनी रेल थाना सहित कई मामलों में दोनों नामजद अभियुक्त भी हैं। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है और गिरफ्त में आए अपराधियों के अन्य आपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)