डीएनबी भारत डेस्क
नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री पशुपति कुमार पारस जी के साथ रालोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री प्रिंस राज ने माननीय रेल मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने समस्तीपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को मांगों के रूप में रखा-
रेलवे की पिछली बैठक(RPCAU) में नवोदय और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के सुविधा के लिए जयनगर- पटना इंटरसिटी, पवन एक्सप्रेस, गोंडिया एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस ,बिहार संपर्क क्रांति ,आसाम एक्सप्रेस का खुदीराम बोस स्टेशन पर ठहराव का मांग किया था परंतु कम से कम इंटरसिटी ,जयनगर- पटना एवं बरौनी गोंडिया एक्सप्रेस, अवध -आसाम एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए।
कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन को गुड्स टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाए यहां सब्जी मंडी खुल जाने से व्यापारियों के आवाजाही बढ़ी है, रेलवे की आमदनी बढ़ेगी।खुदीराम बोस स्टेशन का सौंदर्यीकरण का अधिकतम स्थिति क्या है। ऐसे 15 मांगों को समस्तीपुर के सांसद माननीय श्री प्रिंस राज जी ने रेल मंत्री माननीय श्री अश्वनी वैष्णव जी से मुलाकात कर अनुरोध किया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट