बेगूसराय में सूर्यकला फाउंडेशन ने बच्चों के बीच आयोजित किया क्विज प्रतियोगिता

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के भगवानपुर में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन चन्दौर द्वारा रविवार को प्रखण्ड मुख्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 विद्यालय के करीब 500 बच्चोंं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने किया। इस अवसर पर राजवंशी महतों ने कहा कि इस क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे बच्चियों के नॉलेज का जहां संचार होगा वही आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े अपने परिवार और माता पिता का नाम रौशन करे। वही सूर्य कला रामजी फाउंडेशन के सचिव सोनू कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों बच्चियों का प्रतिभा निखर सके और बच्चे जेनरल नॉलेज की जानकारी रख सके। मौके पर जिला पार्षद दिनेश चौरसिया, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, संस्था के अभिजीत कुमार, नीतीश कुमार, चन्दन कुमार, सोनू कुमार, शम्भू चौधरी, संजीब कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

भगवानपुर, बेगूसराय से गणेश प्रसाद 

BegusaraibhagwanpurbiharBihar newsDNBDNB Bharat
Comments (0)
Add Comment