पुलिस ने बताया कि मृतक के पत्नी का गिरफ्तार एक शख्स से प्रेम संबंध था और इसको लेकर मृतक के द्वारा प्रेमी की पिटाई की गई थी बाद में मृतक और हत्यारे के बीच दोस्ती हो गई थी जिसके बाद एक साजिश के तहत हत्या आरोपी के द्वारा नीतीश कुमार को बहला-फुसलाकर एक स्थान पर ले जाया गया और उसे खिला पिला के बाद में उसकी मोफलर से गला दबाकर हत्या कर दी गई।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। इस खुलासे में प्रेम प्रसंग में मृतक नीतीश कुमार की हत्या की बात सामने आई है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन का कहना है कि मृतक की पत्नी के साथ गिरफ्तार आरोपी शक्स के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा था। इसी मामले को लेकर विगत कुछ दिन पुर्व मृतक के द्वारा गिरफ्तार आरोपी की पिटाई की गयी थी। बाद में मृतक और हत्यारे के बीच दोस्ती हो गई थी जिसके बाद एक साजिश के तहत हत्या के आरोपी द्वारा नीतीश कुमार को बहला-फुसलाकर एक स्थान पर ले जाया गया और उसे खिला पिला कर उसी के मोफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। बताते चलें कि नीतीश कुमार का अपहरण बेगूसराय के जीडी कॉलेज के समीप से 2 दिसंबर को किया गया था। यह अपहरण उस वक्त किया गया था जब मृतक अपनी पत्नी को जीडी कॉलेज में परीक्षा दिलाने के लिए लाया था। इसी दौरान आरोपी द्वारा उसे मोटरसाइकिल पर बहला फुसला कर ले जाया गया। और बाद में उसकी हत्या कर दी गई, हत्या मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कि पहचान रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी गंगा पंडित का पुत्र प्रदुमन पंडित एवं साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 निवासी प्रेमचंद्र पंडित का पुत्र जयप्रकाश पंडित उर्फ राजकुमार पंडित के रूप में की गई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक का बैग, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व दो मोबाइल के साथ हत्या में प्रयुक्त मफलर को भी जप्त करने में कामयाबी मिली है। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। बताते चलें कि हत्या मामले से पुर्व मृतक कि पत्नी फुल कुमारी ने रतनपुर सहायक थाना में अपने पति नीतीश कुमार के अपहरण का मामला दर्ज कराया था।जबकि मृतक की पत्नी फूल कुमारी का प्रेम प्रसंग जयप्रकाश पंडित उर्फ राजकुमार पंडित के साथ चल रहा था। हत्या मामले में पत्नी की भुमिका को लेकर पुलिस पुछताछ कर रही है। अब देखना है कि पुलिस हत्या मामले में कहा तक सफलता प्राप्त कर पाती है।
बेगूसराय से सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट