कैमूर: पूर्व विधायक अशोक सिंह के आश्वासन के बाद मानिकपुर दुघरा गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार को लिया वापस, मतदाताओ ने किया मतदान

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के मानिकपुर दुघरा गांव के पास दुर्गावती नदी पर पुल नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद दुघरा गांव पहुंचे पूर्व विधायक व भाजपा उम्मीदवार अशोक सिंह ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू करवाई।

बता दे कि दूसरा गांव के पास दुर्गावती नदी पर पल नहीं बनने को लेकर वहां के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि 2017 से ही हम लोग कई बार शासन प्रशासन को गुहार लगा चुके हैं। लेकिन गौहर के बाद भी किसी ने अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।

पूर्व विधायक व भाजपा उम्मीदवार अशोक सिंह ने बताया कि दुघरा गांव के ग्रामीणों की सूचना हमें मिली तो हम वहां पहुंचे एवं उनको काफी देर तक समझाया बुझाया। वहीं चार साल तक रहे स्थानीय विधायक को बताया कि 4 साल तक रहने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं कर पाए लेकिन मैं यह वादा करता हूं कि 3 साल के भीतर पुल को बनवाने का काम करूंगा।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट