पूर्व सरपंच मो कमरूद्दीन के निधन से बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में शोक की लहर, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने दी अंतिम विदाई

 

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा देवस पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी भूतपूर्व सरपंच 90 वर्षीय मो कमरुद्दीन के सोमवार को निधन हो गया। मिली जानकारी अनुसार असुरारी, पिपरा देवस हाजीपुर तीनों गांव मिलकर असुरारी एक पंचायत था। जिसके वह सन 1978 से लगभग 25 साल से ऊपर तीनों गांव का सरपंच पद पर बने रहे ।

वह लम्बे अरसे से बीमार चल रहे थे। सोमवार को अचानक उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने की सूचना पूरी इलाके में फैल गई । सरपंच के दरवाजा से लेकर मस्जिद और पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान तक मौजूद थे । देहांत होने की खबर सुनकर स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, जीरोमाइल ओपी प्रभारी चंदन कुमार, गढहाड़ा ओपी प्रभारी सुमंत  चौधरी, एसआई नवरत्न कुमार,

मो आलमगीर ,पप्पू कुमार, श्रवण कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीण लोचन राय, अंजनी राय ,अनिल राय ,राम उदित राय, सच्चिदानंद राय , रवि कुमार ,सुधीर सिंह , मो रिजवान आदि भारी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए जमा हो गए। वहीं मिट्टी कार्यक्रम में शामिल हुए हुए गणमान्य नागरिक ने अल्लाह जन्नत फरमाएं का दुआ किया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट