पुर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध झमटिया एवं सिमरिया गंगा घाट पर भादो मास की पुर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद खतरा भी बढ़ गया है और प्रशासन के द्वारा कोई खास व्यवस्था नहीं रहने से श्रद्धालुओं में नाराजगी भी देखी जा रही है।

गौरतलब है कि आज भादो के पूर्णिमा के साथ ही आज से पितृपक्ष भी शुरू हो रही है और पितृ पक्ष को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचते हैं एवं अपने पूर्वजों को जल अर्पित करते हैं । साथ ही साथ भगवान की भी पूजा अर्चना करते हैं।

मान्यता के अनुसार आज अगस्त मुनि को जल अर्पण किया जाता है एवं आज के बाद 15 दिनों तक लोग अपने पूर्वजों को जल अर्पित कर पुण्य लाभ लेते हैं । स्थानीय पुजारी ने बताया कि पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का अपना खास महत्व होता है और इस दिन लोग पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त करते हैं।

डीएनबी भारत डेस्क