पुरानी पेंशन लागू कराने को लेकर बैठक आयोजित

3 नम्बर,23 को दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु बड़ी संख्या में भाग लेने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया।

डीएनबी भारत डेस्क

रविवार को भागलपुर कर्मचारी जिला महासंघ की एक बैठक भागलपुर जिले स्थित भागलपुर महासंघ भवन मनोरंजन गृह में आयोजित किया गया। बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जिला महासंघ के महामंत्री दिनेश राम ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संविदा,आउटसोर्सिंग एवं दैनिक मजदूरी पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा नियमित करने,आठवां वेतन आयोग का गठन,18 महीने का डीए एरियर का भुगतान करने तथा पुरानी पेंशन लागू कराने एवं आगामी 03 नम्बर,23 को दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु बड़ी संख्या में भाग लेने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने में कर्मचारियों की भुमिका काफी महत्वपूर्ण है।यह प्रदर्शन तभी सफल होगा जब आप लोगों की पुरी तन्मयता के साथ सहयोग कर्मचारी महासंघ को रहेगा। यह हमारा अधिकार है जिसे हम लड़कर लेंगें। यदि मांगने से आजादी मिल गई होती तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण, लालबहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल ,भगत सिंह, खुदीराम बोस ,सुभाष चन्द्र बोस सहित देश के सभी महान विभुतियों को लड़ाई नहीं लड़नी पड़ती अंग्रेजों से।

आज़ की सरकार भी किसी अंग्रेजी हुकूमत से अपने आप को कम नहीं समझती है। हम कर्मचारी सरकार के इस गुरुर को तोड़कर अपनी लड़ाई जीतेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे। मौके पर सहायक जिला महामंत्री मुरलीधर मंडल, उपाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित अन्य ने भी बैठक को संबोधित किया। मौके पर कोषाध्यक्ष नरेश यादव, संजीव कुमार, मुख्य संरक्षक रामकुमार शर्मा,समेत महासंघ के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

 

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर की रिपोर्ट