डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर| गुरुवार से नवयात्रा प्रारंभ हो गया है या देवी सर्वभूतेषुके मंत्र से वातावरण गूंजायमान हो रहा है । हर जगह मां जगदंबा के स्तुति की मधुर धुन सुनाई पड़ रहा है ।जो अंतरात्मा को भक्ति पूर्ण माहौल का अनुभूति दे रहा है। प्रखंड में बनारहे पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रखंड के बरियारपुर पश्चिम गांव में एसएच 55 के किनारे स्थापित मां दुर्गा की मंदिर के सामने अयोध्या में स्थापित राम लला मंदिर की तर्ज पर पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह पंडाल और यहां के साज सजा की व्यवस्था प्रखंड में सबसे अव्वल है।
मां दुर्गा पूजा समिति बरियारपुर पश्चिम के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि करीब 7 दशक पूर्व से ही यहां जगत जननी मां अंबा का पूजा धूमधाम से होता चला आ रहा है । पूर्व के दिनों में स्मृति शेष हमारे दादा प्रभु नारायण गुप्ता के नेतृत्व में सभी ग्रामीण मिलजुल कर यहां दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाते हैं आ रहे हैं । हर साल यहां गंगा जमुनी की तहजीब और संस्कृति देखने को मिलता है। क्या हिंदू क्या मुसलमान सब लोग बढ़ चढ़कर के इसमें अपनीसहभागिता देते हैं।
माता के दरबार में मां जगदंबा के मुख्य प्रतिमा के साथ-साथ लक्ष्मी ,सरस्वती, गणेश, कार्तिकेय ,महिषासुर , महादेव के प्रतिमाओं को भी स्थापित किया जाता है । जिसका निर्माण जोर-जोर से चल रहा हैल मूर्तिकार स्वर्गीय लक्ष्मी पंडित के पुत्र विजय पंडित वर्तमान में मूर्ति को जीवंत स्वरूप दे रहे हैं। इनके पूर्व इनके स्मृति शेष पिता श्री भी यहां के प्रतिमाओं को अपनी कला कौशल से जीवंत स्वरूप देते रहे हैं ।
पूजा पंडाल को लेकर क्या हिंदू क्या मुसलमान क्या आगरा क्या पिछड़ा क्या स्त्री क्या पुरुष क्या बच्चे क्या बुजुर्ग सबों का हृदय से सहयोग है । यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें भक्ति की गंगा बह रही है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट