डीएनबी भारत डेस्क
फ़फौत पंचायत के भूस्वामी रैयतों ने रेंटरोल मांगने के विरोध में अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मांगों से संबंधित दर्जनों रैयतों का हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र सीओ अमरनाथ चौधरी को समर्पित करते हुए रेंटरोल उपलब्ध करवाने का मांग किया। फ़फौत पंचायत के ग्रामीण विनोद कुमार, नवीन कुमार, रतन कुमार, राज कुमार आनंद कुमार, पिंटू कुमार अनिल कुमार, रामदेव महतो, अनिता कुमारी, राजदेव महतो, राजकमल सहित दर्जनों भूस्वामियों ने अंचल अधिकारी एवं उच्चधिकारियों को समर्पित आवेदन में बताया है कि वर्तमान में खोदावंदपुर अंचल क्षेत्र में विशेष भुसर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वे कर्मी द्वारा भूधारकों से भूमिस्वामित्व का दस्तावेज मांगा जा रहा है।
मौजा चकयद्दु थाना नं 83 , खाता 24 , खेसरा 152 जो वाक्स्ट भूमि है जिसका मालिकाना हक दर्जनों किसानों को है लेकिन किन्ही रैयत के पास रेंटरोल नही है। विशेष भुसर्वेक्षण प्रभारी खोदावंदपुर सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने रेंटरोल के अभाव में उक्त जमीन पर विभागीय निदेशानुसार कारवाई करने का चेतावनी दिया है। सर्वेयर के नोटिस से आक्रोशित रैयतों ने मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और अपना मांगपत्र सीओ को समर्पित किया। आंदोलनकारी रैयतों ने अपनी मांग से संबंधित आवेदन डाक द्वारा डीएम सहित अन्य उच्चधिकारियों को भेजा है।
खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश कुमार