प्रोफेसर को सुनाई खड़ी खोटी और भरी भीड़ में किया बेइज्जत
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बुधवार को नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित किसान कॉलेज में सांसद निधि मद से पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। इस दौरान कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया जा रहा था। लेकिन जब किसान कॉलेज के बॉटनी विभाग के प्रोफेसर सुधीर रंजन ने मंत्री जी को गले लगाने की कोशिश की, तो मंत्री जी नाराज हो गए।
उन्होंने प्रोफेसर को फटकार लगाते हुए कहा, “क्या आप हमारे साथ समधी मिलन करने आए हैं?”प्रोफेसर ने मंत्री जी से माफी मांगी, लेकिन मंत्री जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और मंत्री जी ने उन पर ही सवाल खड़ा कर दिया और कहा, “तुम प्रोफेसर के लायक नहीं हो?”यह घटना देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
सांसद कौशलेन्द्र कुमार को भी प्रोफेसर ने गुलाब का फूल भेंट किया और गले भी लगाया, लेकिन मंत्री जी ने प्रोफेसर के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया, यह समझ से परे है।यह घटना अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है।
डीएनबी भारत डेस्क