नालंदा: प्रिंसिपल के रवैये से परेशान बी फार्मा के छात्रों ने गौतम नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल इंस्टीट्यूट में जड़ा ताला

 

छात्रों ने प्रिंसिपल पर लगाया लापरवाही करने का आरोप

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा के रहुई प्रखंड के भागन बिगहा में स्थित गौतम नर्सिंग एंड पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में बी फार्मा की छात्राओं ने प्रिंसिपल के रवैये से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया और इंस्टीट्यूट के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया

छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नाम पर नामांकन लिया गया था, लेकिन उन्हें समय पर बोनाफाइड लेटर नहीं दिया गया, जिससे उनकी उम्र 25 वर्ष से अधिक हो गई और उन्हें लोन नहीं मिल पाया। अब इंस्टीट्यूट प्रशासन उन्हें फीस बकाया होने की वजह से परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दे रहा है।

छात्राओं ने कहा कि इंस्टीट्यूट प्रशासन ने उनके साथ खिलवाड़ किया है। छात्रों ने कहा कि नियम है कि 25 वर्ष तक के छात्र को लोन दिया जाता है लेकिन इंस्टिट्यूट प्रशासन की लापरवाही से हम छात्रों का उम्र 25 वर्ष से ज्यादा हो चुका है जिसके कारण बहुत से छात्रों का फीस बकाया है।

डीएनबी भारत डेस्क