पंचायत उप चुनाव की तैयारी में जुटी राज्य निर्वाचन आयोग, अधिसूचना 10 जनवरी को तो मतदान…

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में विधानसभा उप चुनाव के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत त्रिस्तरीय उप चुनाव की तैयारी में जुट गई है। त्रिस्तरीय पंचायत के कुल 2682 रिक्त पदों पर चुनाव के लिए अधिसूचना अगले वर्ष 10 जनवरी को जारी की जाएगी जबकि नामांकन प्रक्रिया 11 से 18 जनवरी तक चलेगा और फिर मतदान एक फरवरी और मतगणना 3 फरवरी को होगी। नामांकन के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 21 जनवरी तक होगी वहीं 23 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले पाएंगे।

15 जून 2022 तक के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग कर रही है। इस आधार पर जिला परिषद सदस्य के चार, पंचायत समिति सदस्य के 26, मुखिया पद के 29, सरपंच पद के 35, ग्राम पंचायत सदस्य के 266 और ग्राम कचहरी पंच के 2322 पदों पर उप चुनाव की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग कर रही है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि मतदाता सूची का प्रकाशन 24 दिसंबर तक और मुद्रण 28 दिसंबर तक हर हाल में कर ली जाएगी। इसके बाबत राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी भेज चुकी है।

biharby-electionDNBDNB Bharatelectionpanchayat by electionpanchayat electionpatna
Comments (0)
Add Comment