बेगूसराय : बीहट में बच्चों के बीच चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने लिया भाग

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में ठोस कचरे के सतत प्रबंधन की ओर बढ़ता बिहार कार्यक्रम को लेकर आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के साइकिल पे संडे टीम की ओर से एडिफाय पब्लिक स्कूल बच्चों के बीच चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में 150 से अधिक बच्चों ने भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण करते हुए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद भारती ने कहा कि आम जीवन में कम से कम कचरे हों, इस बात को अपनाना होगा। हम बाजार जाएं तो झोले का उपयोग करें समाज सेवी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हम सबको पृथ्वी को स्वच्छ सुंदर रखने के लिए कचरों का प्रबंध करना होगा, क्योंकि जब तक कचरों का सही प्रबंधन नहीं होगा जीवन बेहतर नहीं होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए  कार्यक्रम संयोजक अंशु कुमार ने बताया की आईआईटी बॉम्बे, टेक्निमोंट और साइकिल पे संडे के सहयोग से नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या 22, 23, 24 और 25 में कचरो के प्रबंधन को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर विद्यालय निदेशक चन्दन कुमार, प्रिंसिपल सुमन खन्ना, शिक्षक टीपी सिंह, बिपिन कुमार, अशोक कुमार, निर्णायक मंडल के रूप में डॉ कुन्दन कुमार, प्रशांत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट