बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में देव उठान एकादशी के मौके पर तीसरी एवं अंतिम गंगा परिक्रमा में साधु संतों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

पवित्र कार्तिक मास में बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में आज देव उठान एकादशी के मौके पर तीसरी एवं अंतिम गंगा परिक्रमा पूरे श्रद्धा भाव से संपन्न की गई । इसमें साधु संतों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गोविंद हरे गोपाल हरे जय जय प्रभु दिन दयाल हरे से पूरा सिमरिया धाम गूंजता रहा।

बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में देव उठान एकादशी के मौके पर तीसरी एवं अंतिम गंगा परिक्रमा में साधु संतों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग 2 परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु सर्वमंगला आश्रम से निकालकर पूरे सिमरिया धाम घूमते हुए पुनः मंगला आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने कथा श्रवण किया।इस मौके पर सर्वमंगला आश्रम के परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि कार्तिक मास सनातन धर्म में अपना एक विशेष महत्व रखता है

बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में देव उठान एकादशी के मौके पर तीसरी एवं अंतिम गंगा परिक्रमा में साधु संतों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग 3और इस मास में गंगा स्नान का अपना एक अलग ही महत्व है और जब गंगा की परिक्रमा की जाती है तो परिक्रमा में शामिल होने वाले लोगों को कई अश्वमेध यज्ञ जैसा फल प्राप्त होता है।इस मौके पर प्रशासन के द्वारा भी समुचित व्यवस्था की गई थी एवं पूरे परिक्रमा प्रांगण एवं रास्ते की साफ सफाई पर खास ध्यान दिया गया था।

बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में देव उठान एकादशी के मौके पर तीसरी एवं अंतिम गंगा परिक्रमा में साधु संतों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग 4गौरतलब है कि आज देव उठान एकादशी है एवं कल तुलसी विवाह भी संपन्न कराया जाएगा और इसको लेकर सिमरिया गंगा धाम में खास भीड़ देखने को मिल रहा है। कल्पवासियों के अलावे हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु सिमरिया धाम पहुंचे हैं जहां श्रद्धालुओं ने गंगा परिक्रमा में भाग लेकर इसे और भी उत्कृष्ट बनाया।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article