बेगूसराय में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा,बुलडोजर के माध्यम से सरकारी भूमि को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में जिला प्रशासन की लाख कोशिशें के बावजूद लोग सड़क एवं सरकारी भूमि का अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब बेगूसराय जिला प्रशासन ने भी यूपी की तर्ज पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायत तेज कर दी है।

इसी करी में स्टेशन रोड में भी जिला प्रशासन ने कई दुकानों के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर अपना डंडा चलाया है एवं बुलडोजर के माध्यम से सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है । गौरतलब है कि स्थानीय दुकानदारों के द्वारा भूमि को अतिक्रमण कर लेने की वजह से यातायात की समस्या उत्पन्न हो जाती है एवं जिले में जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आम लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है।

जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने कहा कि अभी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और लगातार अतिक्रमित जगह को चिन्हित किया जा रहा है एवं उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क