श्री श्री 108 बनारसी दास ठाकुरवाड़ी में मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा, बीहट में शोभा यात्रा

डीएनबी भारत डेस्क 

श्री श्री 108 बनारसी दास ठाकुरवाड़ी बीहट इस्माइलपुर टोला नप बीहट वार्ड 27 में सोमवार को श्रीराम, माता सीता, हनुमानजी एवं लक्ष्मण जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। पूर्व में सभी मूर्तियां बीहट जलेलपुर में रखा गया था। जब स्थानीय लोगों के सहयोग से बनारसी दास ठाकुरवाड़ी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया तो सोमवार को बीहट जलेलपुर से ठाकुर बाबा की मूर्ति को गाजे बाजे घोड़े के साथ सैकड़ों महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली।

नगर भ्रमण के बाद ठाकुरवाड़ी रथ पर सवार कर लाया गया। सैकड़ों की संख्या में लोग श्रीराम की जयकारा लगा रहे थे। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के यजमान अजय कुमार सिंह, शुंभनंदन शर्मा सपरिवार शामिल थे। विधि विधान से मूर्ति पूजन के बाद मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा पाठ हेतु स्थापित किया गया। इस अवसर पर राम रतन सिंह, अशोक कुमार सिंह, उत्तम कुमार, दिलीप कुमार, राजेश कुमार टूना, अजीत सिंह, विजय कुमार सिंह, धीरज कुमार, सुनील कुमार, कमल वत्स, अनुपम बलराम सिंह, हैप्पी सिंह, हीरालाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे। पूजा पाठ के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

BegusaraibiharBihar newsDNBDNB Bharat
Comments (0)
Add Comment