मिशन इंद्रधनुष की सफलता को लेकर प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक

 

बैठक में प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार ने अबतक टीकाकरण से वंचित बच्चो का शतप्रतिशत प्रतिरक्षण करने के निर्णय का जानकारी दिया ।

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड में आगामी 27 नमम्बर से 2 दिसम्बर तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष के तृतीय चक्र को सफल बनाने के लिए प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक सीएचसी खोदावंदपुर में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ नवनीत नमन ने किया । बैठक में प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार ने अबतक टीकाकरण से वंचित बच्चो का शतप्रतिशत प्रतिरक्षण करने के निर्णय का जानकारी दिया ।

प्रभारी के सुझाव के आलोक में सर्व सम्मति से इसके लिए जन जागरूकता चलाने का निर्णय लिया गया । बीडीओ नवनीत नमन ने कहा सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र में शून्य से पांच वर्ष के बच्चो एवं गर्भवती माताओं के हेड काउंट सर्वे के अनुसार माइक्रोप्लान बनाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाय । इसके लिए रणनीति तैयार कर सभी सम्बंधित विभागों से इस कार्य मे आवश्यक सहयोग का निर्देश दिया ।

बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार , बीसीएम वकील मोची , यूनिसेफ के रंजीत कुमार , एवं डब्ल्यू एच ओ के प्रतिनिधि अम्बर कुमार मौजूद थे ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट