वीरपुर प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी खतरें में,13 में से 7 सदस्यों ने बीडीओ को हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौपा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र  में इन दिनों राजनितिक माहौल ने करवटें बदलते हुए राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया गया है ।13पंचायत समिति सदस्यों में से 7 पंचायत समिति सदस्यों में नौला पंचायत के दो, डीह पर पंचायत के एक, भवानंदपुर पंचायत के एक, वीरपुर पूर्वी पंचायत के एक, वीरपुर पश्चिम पंचायत के एक और पर्रा पंचायत के एक कुल 7 पंचायत समिति सदस्यों ने वीरपुर प्रखंड प्रमुख मीना देवी,उप प्रमुख सुबोध पासवान के प्रशासनिक गति विधियों, योजनाओं में मनमानी,समेत पंचायत समिति सदस्यों की बैठक नियमानुसार नहीं करने, बैठक में लिए गए फैसले को नजर अंदाज करने जैसे विभिन्न आरोपों को लगाते हुए अविश्वास से संबंधित हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ अरुण कुमार निराला को देते हुए प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के लिए मत विभाजन के लिए पत्र सौंपा है।

इस संबंध में प्रखंड निर्बाचि पदाधिकारी सह वीडियो अरुण कुमार निराला ने बताया कि वर्तमान प्रखंड प्रमुख मीना देवी व उप प्रमुख सुबोध पासवान के खिलाफ नौला पंचायत के पंसस मुकुल प्रकाश, कुमारी अनामिका, पर्रा पंचायत के पंसस बब्लू कुमार सहनी, डीह पर पंचायत के पुष्पांजलि कुमारी, भवानंदपुर पंचायत के अस्मिता कुमारी, वीरपुर पूर्वी पंचायत के वीणा देवी, वीरपुर पश्चिम पंचायत के रीता देवी ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र को सौंपते हुए मत विभाजन कराने की मांग को किया

है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट